कौलापर पंचायत प्रधान वीरेंद्र ठाकुर उर्फ कुकू ने स्थानीय बन खंड अधिकारी व वन रक्षक पर लगाए ग़भीर आरोप।
स्थानीय वन खंड अधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि आरोप बिल्कुल गलत
रक्कड़, 5 जुलाई (आनंद)तहसील रक्कड़ के अंतर्गत गांव दोदूं ब्राह्मणा में जंगल में काटी लकड़ी बरामद हुई है स्थानीय वन रक्षक ने बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि गांव में रास्ते के किनारे लकड़ी का कटान हुआ है तथा सूचना मिलते ही वह स्थान पर पहुंचे व देखा कि काटी हुई लकड़ी पड़ी हुई थी जिसमें सिरस, कामल, कैंबल आदि थे । उसके तुरंत बाद स्थानीय ट्रैक्टर की मदद से लकड़ी को वन विश्राम गृह चौमुखा पहुंचाया गया। आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
वहीं रेंज ऑफिसर देहरा कुलतार सिंह ने बताया कि इसकी सूचना प्राप्त हुई है कि काटी हुई लकड़ी जो कि गांव पीर सलूही बीट के अंतर्गत मिली है तथा जमीन की निशानदेही करवाई जा रही है उसके उपरांत जो भी उचित कार्यवाही होगी करवाई जाएगी।

कौलापुर पंचायत उप प्रधान वीरेंद्र ठाकुर कुक्कू ने स्थानीय वन खंड अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी सूचना मुझे वहां के स्थानीय व्यक्ति द्वारा प्राप्त हुई कि काटी हुई लकड़ी का पिकअप ट्राला रात को दोदू ब्राह्मणा में पलटा है। जब मैंने इसकी छानवीन की तो वहां पर ट्राला पलटा हुआ था।मैने इसकी जानकारी के लिए स्थानीय वनरक्षक को सूचना दी। उसके बाद रेंज ऑफिसर देहरा व डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर सनी वर्मा से संपर्क किया। उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी।
वीरेंद्र ठाकुर ने वन खंड अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब इन्हीं की मिलीभक्त है। स्थानीय वनरक्षकों पर भी दबाव डालता है तथा अवैध तरीके से लकड़ी को बाहर के राज्यों में भेजा जाता है।
अभी हाल ही में ही मेरी पंचायत से लकड़ी से भरे तीन ट्राले अंब में पकड़े गए है। ट्राले में भरी लकड़ी जिला हमीरपुर के गांव धनेटा से काटी गई थी। ट्राले के मालिक ने वहां लिखवाया कि लकड़ी कौलापुर पंचायत से काटी गई है। उसके द्वारा जमीन की निशानदेही करवाने के लिए आवेदन किया। वो निशानदेही की रिपोर्ट गलत की गई है।
वीरेंद्र ठाकुर ने कहा कि जिसने भी यह लकड़ी काटी है उसके ऊपर सख्त से सख्त कानूनन कार्यवाही की जाए।
स्थानीय वन खंड अधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि वीरेंद्र ठाकुर द्वारा लगाए गए आरोप बिल्कुल गलत है , मेरे द्वारा बन रक्षकों पर किसी प्रकार का दबाव नहीं डाला जाता है और लकड़ी आज बरामद हुई है उसपर कार्यवाही जारी है ।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.