द हंस फाऊंडेशन ने ग्राम पंचायत  अधवानी में उच्च रक्तचाप की बीमारी को लेकर लोगों को किया जागरूक



जांच शिविर में लगभग 50 लोगों का स्वास्थ्य जांचा


मिलाप कौशल/ खुंडियां


उपमंडल ज्वालामुखी के तहत ज्वालामुखी ब्लॉक में कार्यान्वित संस्था द हंस फाऊंडेशन की एमएमयू 3 ने लोगों को बी .पी. के लक्षणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।हंस फाउंडेशन की तरफ से आए डाक्टरों ने कहा कि इस बीमारी से पीड़ित रोगी को थकान, ज्यादा सिर दर्द होना, चक्कर आना बताया और यह किन कारणों से होता हैं इससे कैसे हम अपना बचाव कर सकते हैं।

अपनी दिनचर्या, खान पान पर ध्यान दे कर प्रतिदिन सुबह शाम सैर , हरी सब्जियां, दही आदि चीजों को प्रतिदिन खाने से  हम बी. पी. को नियंत्रण कर सकते है। उसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस जांच शिविर में हंस फाउंडेशन की टीम ने लगभग 50 लोगों का स्वास्थ्य जांचा।
द हंस फाउंडेशन की एमएमयू हर महीने दो बार यहां आती हैं और हर महीने अलग-अलग बीमारियों के बारे में लोगों को जागरुक करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *