इस उपलब्धि पर अपने पिता को किया याद,जिस दिन बेटी ने पाई बड़ी उपलब्धि,उसी दिन पिता का हुआ था निधन
मिलाप कौशल/ खुंडियां
ज्वालामुखी उपमंडल के अंतर्गत आते ग्राम पंचायत लूथान के सुधंगल गांव की बेटी रीमा ठाकुर पुत्री स्वर्गीय राजेंद्र सिंह माता सलीमा देवी गांव कुन्ना डाकघर सुधगंल तहसील ज्वालामुखी की बच्ची ने हाल ही में निकले स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में अपनी जगह बनाई ।
रीमा ठाकुर बहुत ही साधारण परिवार से संबंध रखती है बचपन में ही पिता का साया सर से उठ गया लेकिन रीमा की माता सलीमा देवी ने हौसला नहीं छोड़ा और अपने बच्चों की परवरिश में दिन रात एक कर दिया। रीमा की एक बहन और एक भाई है रीमा बचपन से ही पढ़ने में खूब मेहनती है और आज भी अपने आस पास के छोटे बच्चों को ट्यूशन की क्लास देती है रीमा के चाचा जो कि ग्राम पंचायत प्रधान पद पर कार्यरत है ।
ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार व रीमा के चाचा ने खुशी जताई और कहा कि हमारी बेटी ने जो उपलब्धि हासिल की है हमारे गांव की पहली लड़की जो कि पैरामेडिकल फोर्स में अपनी सेवाएं देगी और हम जल्द ही इस बच्ची को सम्मानित करेंगे ।
रीमा ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता ओर भाई बहन को दिया उन्होंने कहा कि मेरी माता ने हमेशा मेरा साथ दिया में आजतक जितने भी टेस्ट भरे मेरी माता ने कभी भी मुझे नहीं रोका और मेरा बढ़ चढ़ कर साथ दिया आज मेरी मां का आशीर्वाद है कि में इस मुकाम तक पहुंची और में अपने गांव और सभी लोगों का धन्यवाद देती हु जिन्होंने मुझे शुभकामनाएं दी और में भी यही कहूंगी कि आज सभी मेरी बहने गांव की सभी आए और पैरामेडिकल फोर्स में अपनी सेवाएं दे इस मौके पर उनके साथ उनकी माता सलीमा देवी ने मिठाई खिलाई ।