मिलाप कौशल/खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां में पड़ते डाटी में द हंस फाउंडेशन इकाई ज्वालामुखी ने कैंसर की गंभीर बीमारी को लेकर एक शिविर का आयोजन किया।इस शिविर में द हंस फाउंडेशन इकाई ज्वालामुखी ने लोगों को कैंसर के बारे में जानकारी दी कि यह बीमारी किन-किन कारणों से होती है तथा कैसे-कैसे इस से बचाव करना चाहिए।इस जागरूकता शिविर में 40 लोगों ने भाग लिया।
वहीं द हंस फाउंडेशन इकाई ज्वालामुखी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लगडू में 154 किशोरियों को जागरूक करते हैं सेनेटरी किटें वितरित कीं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अलुहा में भी 67 किशोरियों को सेनेटरी किटें वितरित कीं।द हंस फाउंडेशन इकाई ज्वालामुखी से आई डाक्टरों की टीम से डाक्टर बोध राज ने किशोरियों को सेनेटरी किटें वितरित करने के बाद सेनेटरी किटों को कैसे नष्ट करना है के बारे में भी जानकारी दी।