मिलाप कौशल/खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत राजकीय स्नातक महाविद्यालय खुंडियां में कैरियर काउंसलिंग तथा रोड सेफ्टी क्लब द्वारा एक जागरूकता व्याख्यान का आयोजन करवाया गया।यह आयोजन प्राचार्य डॉ अमरजीत लाल के मार्गदर्शन में करवाया गया। आयोजन में थाना प्रभारी खुंडियां रणजीत सिंह परमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। थाना प्रभारी खुंडियां रणजीत सिंह परमार ने साइबर अपराध के संबंध में कानूनी कार्रवाई और सड़क सुरक्षा के नियमों पर छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने अपराधों से खुद को सुरक्षित रखने के लिए बच्चों को जागरूक किया।साथ ही पुलिस थाना में दर्ज साइबर अपराध के मामलों पर भी प्रकाश डाला तथा ऐसे किसी भी मामले की पुलिस को रिपोर्ट करने में संकोच न करने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया। थाना प्रभारी खुंडियां रणजीत सिंह परमार ने बच्चों को दोपहिया वाहन चलाते समय हैल्मेट और चार पहिया वाहन चालकों से सीट बैल्ट लगाकर गाडी चलाने को कहा।