देहरा, 24 सितम्बर (पूजा ): मंगलवार को इंडियन वेलफेयर ऐंड एंटीकरप्शन ट्रस्ट की उपाध्यक्ष अंजना डोगरा ने वार्ता में कहा कि देहरा में पासपोर्ट ऑफिस खुलना बहुत ही जरूरी हो गया है।उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसद अनुराग ठाकुर व प्रदेश सुक्खू सरकार से मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द देहरा में पासपोर्ट ऑफिस खोले ताकि लोगो को जो समस्या आ रही है वो न आएं। अंजना डोगरा ने कहा कि अगर देहरा पासपोर्ट ऑफिस खुलता है तो इससे आस पास के इलाके जिसमें ज्वालामुखी ,खुंडिया,जसवां:परागपुर,टेरेस,शान्तला,
चिंतापूर्णी के लोगो को भरपूर फायदा मिलेगा। अभी यह सुविधा कांगड़ा में मिलती है,जिससे यहां के लोगो को काफी दिक्क्त का सामना करना पड़ता है। अंजना ने कहा कि यह पब्लिक की भी मांग है। समाजसेवी अंजना डोगरा ने कहा कि जल्द ही एक बड़ा समूह पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर व सीएम सुक्खू को एक मांगपत्र सौंपने जा रहा है जिसमें यह मांग उनके समक्ष रखी जाएगी।