अगर कोई फेरी लगाता हुआ पाया गया, तो 2000 रुपए तक जुर्माना वसूला जाएगा : पंचायत
ढलियारा, 24 सितम्बर ( पूजा ): ग्राम पंचायत ढलियारा पंचायत प्रधान राधा देवी व उप प्रधान वीरेंद्र मनकोटिया ने जानकारी देते हुए बताया ग्राम पंचायत वासियों को सूचित किया जाता है कि आसपास के क्षेत्र में बढ़ती हुई आपराधिक घटनाओं को देखते हुए ग्राम पंचायत ढलियारा में अवैध रूप से फेरी वाले या फेरी लगाने वालों को ढलियारा पंचायत पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाती है। इसके साथ ही बाहर से आए कोई प्रवासी लोगों का पंजीकरण पुलिस स्टेशन देहरा व ढलियारा पंचायत में होना भी आवश्यक है।
अगर कोई व्यक्ति बिना पंजीकरण के पंचायत के क्षेत्र में रहता हुआ पाया गया या फेरी लगाता हुआ पाया गया तो उसे 2000 तक जुर्माना वसूला जाएगा। इसके साथ जिन लोगों ने ऐसे लोगों को रहने के लिए कमरा किराए पर दिया है, वह इनका पंजीकरण पुलिस स्टेशन देहरा में करवाना सुनिश्चित करें नहीं तो ग्राम पंचायत द्वारा मकान मालिक के ऊपर भी उचित कार्रवाई करेगी ।
सभी पंचायत वासी इस कार्य में पंचायत का सहयोग करें ताकि आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम लगाई जा सके । यदि कोई फेरी वाला या अपरिचित व्यक्ति आपके क्षेत्र के आस पास दिखाई दे तो उसकी जानकारी आप अपने वार्ड सदस्य वार्ड पंच या पंचायत प्रधान को देना सुनिश्चित करें और इन अपराधी घटनाओं को रोकने में पंचायत का सहयोग करें ।
