शिव भोले लंगर समिति मुकेरियां को बिक्की जंवाल ने दिया 5100 रूपए का दान




मिलाप कौशल/खुंडियां

उपमंडल ज्वालामुखी के तहत शराब कारोबारी के सहयोगी बिक्की जंवाल ने शिव भोले लंगर समिति को 5100 रूपए नकद दान स्वरूप भेंट किया। खुंडियां के तहत शराब कारोबारी देश राज का कहना है कि बिक्की जंवाल एक अच्छे आदमी हैं ।

तथा हर समय लोक सेवा के लिए तैयार रहते हैं मात्र एक बार कहने पर ही उन्होंने शिव भोले लंगर समिति मुकेरियां/शाहपुर कंडी को दान स्वरूप 5100 रूपए सहयोग किया। बिक्की जंवाल जोगिंद्रनगर के रहने वाले हैं।

वहीं शराब कारोबारी देश राज ने बताया कि इस जन सहयोग से हर वर्ष मणिमहेश यात्रा पर लोगों को अच्छा व साफ सुथरा लंगर मुहैया करवाया जाता है। साथ ही कहा बिक्की जंवाल की तरह हम सब को इस तरह से लगने वाले धार्मिक गतिविधियों में शामिल होकर लोक सेवा करनी चाहिए।इस वर्ष भी चलने वाली मणिमहेश यात्रा पर 22 अगस्त से 11 सितम्बर तक लंगर की सेवा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *