मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां की गांव पंचायत घरना के गांव चडंब्बू व घरना में हंस फाउंडेशन इकाई ज्वालामुखी की टीम ने लोगों को मोतियाबिंद बीमारी को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
हंस फाउंडेशन इकाई ज्वालामुखी इससे पहले भी कई जागरूकता शिविरों का आयोजन चंगर क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में कर चुकी है।हंस फाउंडेशन इकाई ज्वालामुखी की तरफ से इससे पहले उच्च रक्तचाप के बारे में भी लोगों को जागरूक किया था। हंस फाउंडेशन इकाई ज्वालामुखी ने डाक्टर बोध राज की अध्यक्षता में सोमवार को मोतियाबिंद की बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक किया तथा इस शिविर में लगभग 50 लोगों की जांच की।
वहीं लोगों ने भी हंस फाउंडेशन द्वारा की गई इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हमें अब अपने घर द्वार पर ही अच्छा ईलाज मिल रहा है। डाक्टर बोध राज की टीम अपंग व बुजुर्ग लोगों का उनके घर पर ही चैकअप कर रहे हैं तथा उचित ईलाज कर रहे हैं।