रक्कड़, 5 मई (आनंद): गवर्मेंट मिडल स्कूल चपलाह में पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया तथा उनको वृक्षारोपण के महत्व और पृथ्वी पर इसके सुखद प्रभावों को बताया गया। वृक्षों की संभाल से विश्व हरा-भरा, प्रदूषण मुक्त और सुंदर बनेगा। वृक्षारोपण का उद्देश्य पृथ्वी को जीने लायक बनाना भी है ।
इस अवसर पर सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने की शपथ ली गयी। प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया। स्कूल की इंचार्ज कश्मीर चंद ने स्कूल में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्लास्टिक, पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग जैसे विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की।
स्थानीय हेलथ सेंटर से डॉक्टर अदिति ने स्कूल में छात्रों को पर्यावरण सुरक्षा के बारे में जानकारी दी व लोगों से अपील की कि अपने जन्मदिन सहित अन्य खुशी के प्रोग्राम पर कम से कम दो फलदार पौधे लगाएं। इस अवसर पर छात्र व स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
इस अवसर पर कश्मीर चंद, चंदन, डॉक्टर अदिति, पुष्पा व विधार्थी मौजूद रहे।