दिल्ली के विकास पहलवान ने जीता खजरी लखदाता दंगल



छोटी माली में गवाली का अली विजेता, आदित्य रहा उपविजेता

स्थानीय सहित बाहरी राज्यों से आए सौ से अधिक पहलवानों ने दिखाया दमखम

पंचायत समिति उपाध्यक्ष कृष्ण भोज ने पुरस्कृत किए विजेता-उपविजेता पहलवान


किरण राही/पधर (मंडी)।


उपमंडल की ग्राम पंचायत चुक्कू के खजरी में बाबा लखदाता पीर को समर्पित कुश्ती दंगल दिल्ली के विकास पहलवान ने जीता। उन्होंने होशियारपुर के सुरमु पहलवान की पीठ लगाकर बड़ी माली का खिताब हासिल किया। वहीं छोटी माली के विजेता गवाली के अली और उपविजेता कोटरोपी के आदित्य पहलवान रहे।


कुश्ती दंगल में स्थानीय सहित पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और जम्मू के लगभग सौ से अधिक पहलवानों ने जोर आजमाइश की।
पंचायत समिति द्रंग के उपाध्यक्ष कृष्ण भोज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेता और उपविजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया।


बाबा लखदाता पीर को समर्पित
दंगल मेला में दर्शकों के साथ साथ श्रद्धालुओं की भी खासी भीड़ उमड़ी। ग्रामीणों ने बाबा लखदाता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। वहीं मेले में विशेष रूप से पधारी कन्या माता की भी पूजा अर्चना की।
मुख्यातिथि कृष्ण भोज ने कहा कि खजरी का दंगल साल दर साल उन्नति की ओर अग्रसर है। यह सब मंदिर कमेटी और स्थानीय ग्रामीणों के प्रयासों से संभव है। बाबा लखदाता की कृपा से क्षेत्र में सुख, समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है।

जबकि किसानों पशुपालकों के पशु धन में भी वृद्धि रही है।
उन्होंने दंगल के सफल आयोजन को लेकर अपनी ओर इक्यावन सौ रुपये नगद राशि आयोजक समिति को भेंट की।
वहीं समिति द्वारा बड़ी माली के विजेता पहलवान को ग्यारह हजार रुपये नगद राशि सहित गुर्ज भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं उपविजेता पहलवान को दस हजार रुपये राशि भेंट की गई। जबकि छोटी माली के विजेता पहलवान को पच्चीस सौ और उपविजेता को इक्कीस सौ रुपये राशि भेंट कर सम्मानित किया गया।


इस दौरान बाबा लखदाता मंदिर कमेटी प्रधान नेत्र सिंह, उपप्रधान कैप्टन कुशल चंद, लाल सिंह, रंगीला राम कटारिया, केशव राम, पंचायत उपप्रधान रमेश कुमार, वार्ड सदस्य नरेश चावला, शेर सिंह, एचआरटीसी से सेवानिवृत्त रीजनल मैनेजर कुलदीप ठाकुर, मान सिंह ठाकुर, डीपीई राज कुमार, प्रकाश चंद सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *