रक्कड़, (आनंद): रक्कड़ के पंजपीरी स्थित माता स्वस्थानी धाम रक्कड़ में आज विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ नर्मदेश्वर महादेव की स्थापना को गई । दिल्ली से आए सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता विपिन बिहारी व ज्योदीप राय ने पूजा में विशेष रूप से सम्मिलित हुए।

सबसे पहले पूजा अर्चना की गई तदोपरांत नर्मदेश्वर महादेव की स्थापना की गई उसके उपरांत सभी मौजूद श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में आहुतियां डाली । स्वस्थानी माता को भोग लगाने के पश्चात श्रद्धालुओं ने लंगर ग्रहण किया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माथा टेका।

वहीं मंदिर प्रबंधक व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विनोद शर्मा व उनकी पत्नी रीना शर्मा भी धार्मिक कार्यक्रम में मौजूद रही । विनोद शर्मा ने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम मंदिर में लगातार चलते रहते है और लोगों की मंदिर के प्रति आस्था उन्हें यह आकर्षित करती है हमारा पूरा प्रयास है कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था बनाएं।

मंदिर पुजारी पंडित मुकेश शर्मा तथा नवीन शर्मा ने कहा कि माता के दरबार में हर महीने पूर्णिमा व संक्रांति के दिन विशेष पूजा हवन व लंगर की व्यवस्था होती है हर सोमवार को 108 दीप प्रज्वलित कर महाआरती की जाती है ।

इस मौके पर कमल , अरविंद शर्मा , संजीव शर्मा, सोनू, मित्तू, मदन लाल, रमेश, सुशील, अभिषेक, श्यामा, पूजा, रुचि, सुनीता, सोनू शर्मा, अविनाश, राजीव , अलका इत्यादि मौजूद रहे।

Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.