बिंदिया ठाकुर, सुजानपुर
थिंक इंडिया एन.आई.टी हमीरपुर की कार्यकारिणी टीम की घोषणा कर दी है। इस कार्यक्रम में संगठन मंत्री अभिलाष शर्मा व जिला थिंक इंडिया संयोजक गौरव राजपूत चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे इसमें नई टीम में विभिन्न पदों पर विद्यार्थियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि संगठन की गतिविधियों को और अधिक प्रभावशाली तरीके से आगे बढ़ाया जा सके।
टीम का नेतृत्व राजनीश कुमार को कैंपस कन्वीनर के रूप में सौंपा गया है। वहीं प्रीति प्रिया को कैंपस को-कन्वीनर की जिम्मेदारी दी गई है। यश मोहारे और सुरभि परशर को को-कन्वीनर नियुक्त किया गया है।

आशमित गुप्ता को जनरल सेक्रेटरी, प्रदुम्न कुमार शर्मा को कोषाध्यक्ष, तथा सोनाली मुखर्जी को सह-कोषाध्यक्ष (Co Treasurer) बनाया गया है।
बिपिन देव रॉय को हेड ऑफ रिसर्च एंड पॉलिसी, आनंद त्रिपाठी को हेड ऑफ इवेंट एंड आउटरीच, तथा चंदन को हेड ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन नियुक्त किया गया है।
शशिकांत कुमार को हेड ऑफ वॉलंटियरिंग एंड सोशल इनिशिएटिव्स, सुमित कुमार को सीनियर कोऑर्डिनेटर (ऑपरेशन्स), तथा मो. मोहम्मद को जॉइंट सेक्रेटरी (कैंपस आउटरीच) बनाया गया है।
टीम में अनंत कुमार को डॉक्यूमेंटेशन एंड कंटेंट लीड का दायित्व सौंपा गया है।
इस अवसर पर संगठन मंत्री अभिलाष शर्मा ने नई टीम को बधाई दी और कहा कि थिंक इंडिया के कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य को लेकर सदैव समर्पित रहें। उन्होंने विश्वास जताया कि नई टीम शिक्षा, समाज सेवा और नेतृत्व विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करेगी।
यह नई कार्यकारिणी थिंक इंडिया एन.आई.टी हमीरपुर के मूल उद्देश्यों — “ज्ञान, सेवा और राष्ट्र निर्माण” — को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। संगठन ने बताया कि यह टीम आने वाले शैक्षणिक वर्ष में शैक्षिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाएगी।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.