बिंदिया ठाकुर, सुजानपुर
बाल विकास परियोजना सुजानपुर के अंतर्गत वार्ड नंबर 2 में पोषण अभियान के अंतर्गत वृत्त स्तरीय कैंप का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रदीप चौहान वृत्त पर्यवेक्षक एवं संरक्षण अधिकारी सुजानपुर द्वारा की गई । आज के शिविर में वोकल फॉर लोकल थीम आधारित गतिविधियां आयोजित की गई जिसके अंतर्गत लोकल तथा मोटे अनाज के ऊपर प्रदर्शनी लगाई गई और पूरक पोषाहार रेसिपियों का प्रदर्शन भी किया गया ।

प्रदर्शनी के माध्यम से उपस्थित प्रतिभागियों को मोटे अनाजों का महत्व तथा उसके लाभ के बारे में चर्चा की गईl शिविर में औषधीय पौधे प्रदर्शनी में रखे गए थे उनके फायदे के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई इसके अलावा लोगों को मौसमी स्थानीय सब्जियों का सेवन करने और अपने घर में पोषण वाटिका तैयार करने के बारे में बताया ।
उपस्थित प्रतिभागियों को हैंड वॉश टेक्निक के बारे में संबंधित आशा वर्कर और कार्यकर्ताओं ने डेमोंसट्रेशन भी दिया l अंत में प्रतिभागियों ने रैली निकालकर पोषण अभियान को जन आंदोलन बनाने का संदेश दिया l शिविर में लगभग 50 के करीब महिलाओं ने भाग लिया और शिविर में मुख्य रूप से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पंकज कुमार भी उपस्थित थेl
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.