(परागपुर: वालिया)
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की केन्द्रीय योजना के अंतर्गत संस्कृत संवर्धन योजनाओं के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह छात्रवृत्ति योजना कक्षा 9वीं से लेकर पीएचडी. स्तर तक संस्कृत, पाली एवं प्राकृत भाषाओं का नियमित अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए है।
केंद्रीय योजना के निदेशक प्रो.मधुकेश्वर भट्ट ने बताया कि यह योजना पारंपरिक एवं आधुनिक दोनों धाराओं के विद्यार्थियों के लिये लागू है। जानकारी देते हुए केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के अंतर्गत हिमाचल के परागपुर के निकटवर्ती बलाहर में चल रहे वेदव्यास परिसर की निदेशक प्रो सत्यम कुमारी ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।
आवेदन करने के उपरांत वरियतानुसार मेरिट में आने वाले छात्रों को यह छात्रवृत्ति उन विद्यार्थियों को दी जाएगी जो संस्कृत/पाली/प्राकृत विषय को मुख्य या वैकल्पिक विषय के रूप में किसी मान्यता प्राप्त संस्कृत पाठशाला, संस्कृत महाविद्यालय, संस्कृत विश्वविद्यालय, विद्यालय, महाविधालय या विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हैं।
वहीं उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण / प्रोफाइल अपडेट की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2025 व ऑफ़लाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2025 रखी गई है।इस प्रतिस्पर्धा में शामिल होने के लिए समस्त आवेदन (www.scholarship2025.sanskrit.ac.in) पर किए जाएंगे व विस्तृत जानकारी के लिए (www.sanskrit.nic.in/schemes) लिंक दिया गया है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.