रक्कड़, 11 जुलाई : केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर एवं संस्कृत भारती(हिमाचल प्रदेश)के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार यानि 12 जुलाई से 21 जुलाई तक 10 दिवसीय अखिल भारतीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में शुक्रवार को समिति सदस्यों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के संयोजक एवं बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सत्यदेव ने बताया की इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।जिसमें आवास समिति, भोजन समिती, प्रमाण पत्र समिति, मीडिया समिति, साहित्य एवं प्रदर्शनी समिति,अतिथि अधिकारी व्यवस्था समिति आदि का गठन किया गया है।
डॉक्टर सत्यदेव ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भर से करीब 400 संस्कृत सीखने के इच्छुक छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि 10 दिवस तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान देश भर के संस्कृत के विभिन्न विद्वान रोज सुबह 10 से 5 बजे तक उक्त छात्र-छात्राओं को संस्कृत बोलने का प्रशिक्षण देंगे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.