धर्मशाला, 07 जुलाई। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए अधिसूचना जारी की है कि देहरा उपमंडल के अन्तर्गत कलोहा-परागपुर-ढलियारा-डाडासिबा-संसारपुर टैरेस सड़क के मरम्मत कार्य के चलते 03 जुलाई 2025 से 15 अगस्त 2025 तक हर प्रकार के यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस दौरान गाड़ियों की आवाजाही के लिए बानी से परागपुर वाया डांगरा सिद्ध व परागपुर से देहरा वाया बलाहर एवं परागपुर से नैहरन पुखर वाया बलाहर बिल्लां दा भरोह नलेटी मार्गों का उपयोग किया जाएगा। उन्होने लोगों से सहयोग की अपील की है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.