पुलिस थाना रक्कड़ द्वारा कलोहा में चेकिंग एवं नाकाबंदी के दौरान गाड़ी नम्बर अल्टो कार से 2.046 KG चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा ND&PS Act के तहत मामला दर्ज करके आरोपी अर्जुन परदेसी पुत्र कुलदीप राज निवासी गांव तियामल तह0 डाडासीबा जिला
कांगड़ा हि०प्र० व उम्र 30 वर्ष को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वाराउपरोक्त अभियोग मे आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.