दिल्ली चुनाव जीत पर सुजानपुर भाजपा ने मनाया जशन बांटे लड्डू काटा केक, चलाएं पटाखे


विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24

राजधानी दिल्ली में भाजपा की 27 वर्ष के बाद वापसी हुई है राजधानी दिल्ली में आयोजित विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सत्ता हासिल की है राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत का जशन पूरे देश में मनाया जा रहा है ।

इसी क्रम में सुजानपुर भाजपा ने भी जीत के जश्न में जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी उनका लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया एवं जीत के जश्न में केक काटा गया सुजानपुर बस स्टैंड पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे चलाएं और एक दूसरे को जीत की बधाई दी सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत ठाकुर  टोनी देवी मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा सहित सुजानपुर भाजपा के तमाम कार्यकर्ता इस मौके पर उपस्थित रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा कि देश की राजधानी में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है ।

इस जीत ने इस बात को साबित कर दिया है कि देश में अगर किसी की गारंटी जलता है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है जिस तरह से विधानसभा दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस का सुपड़ा साफ हुआ है बेहद शर्मनाक बात है दिल्ली विधानसभा चुनाव में हिमाचल के स्टार प्रचारकों ने भी खूब मेहनत की पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नडा पूर्व मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर सहित पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने यहां पर प्रचार प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ी यही कारण है कि तमाम पार्टी के शीर्ष नेतत्व के साथ कार्यकर्ताओं की एकता की बदौलत आज भाजपा दिल्ली में सत्ता प्राप्त करने में सफल हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *