विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
बीते कुछ दिनों से शहर में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। एक के बाद मंदिरों में चोरियाँ हो रही हैं जिससे पुलिस प्रशाशन की कार्यप्रणाली पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लग गया है। आपको बता दें की बीते कुछ दिनों से सुजानपुर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में भी गुस्सा और रोष है जिसका कारण चोरों का पकड़ा नहीं जाना है।
अभी पिछले महीने वार्ड न 7 में हनुमान मंदिर से चोर दान पात्र उठा कर ले गए थे। उसके बाद बस स्टैंड पर बने मंदिर में चोरी हुई। इसी क्रम में दो दिन पहले वार्ड न 9 में बने मंदिर मंदिर के दान पात्र पर चोरों ने हाथ साफ किया, जबकि आज फिर मुख्य बस स्टैंड पर हनुमान मंदिर से चोरो ने सी सी टी वी कैमरे की तोड़ फोड़ कर चोरी की तथा एक और मंदिर में टेप रिकॉर्डर के साथ लगे पेन ड्राइव को निकालकर ले गए।
हैरानी की बात है की जब मुख्य बाजार में ही चोर निडर होकर इस तरह की चोरियाँ कर रहे हैं तो बाकी जगह क्या होगा। नगर परिषद उपाध्यक्ष मुनीश गुप्ता ने कहा की जब बीच बाजार में इस तरह की चोरियाँ हो रही हैं तो लोगों के घर कैसे सुरक्षित रहेंगे।
उन्होने प्रशाशन से आग्रह किया है की पुलिस के दो जवान बस स्टैंड पर तथा चार से पांच होम गार्ड वार्डों में तैनात किए जाएं जिससे की चोरी की वारदातों को रोका जा सके। साथ ही उन्होंने सुजानपुर की समस्त जनता से आग्रह किया है की किसी को भी अगर अपने घर के आस पास कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो इसकी सूचना पुलिस को या फिर उपाध्यक्ष के फ़ोन नंबर 9418411111 पर दे सकते हैं ।
