विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि करीब डेढ़ साल पहले 5 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने सुजानपुर दौरे के द्वारा उनके आग्रह पर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की थी, जो आज भी अमली जामा पहनाए जाने का इंतजार कर रही हैं और उन सभी घोषणाओं का यहां की जनता को अभी तक कोई लाभ नहीं मिल पाया है।
आज यहां जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने टोनी देवी में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की थी और इस बारे नोटिफिकेशन भी हो गई थी लेकिन जमीन सरकार को ट्रांसफर करने और भवनों का नक्शा बनाए जाने के बावजूद अभी तक टेंडर करके इसका काम शुरू नहीं किया गया है और सरकार ने इस बारे ढुलमुल रवैया बना रखा है।
राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी इस घोषणा को अमलीजामा पहनाना चाहिए ताकि यहां के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सुजानपुर सिविल अस्पताल को 50 बेड से बढ़कर 100 बेड करने की घोषणा और नोटिफिकेशन भी हुई थी लेकिन इस घोषणा को भी अभी तक पूरा नहीं किया गया है जिससे जनता में निराशा व्याप्त है।
मुख्यमंत्री सुक्खू द्वारा सुजानपुर में बस अड्डे के निर्माण की घोषणा भी की गई थी लेकिन इस बारे में मामला सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल रखा है। राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर डिग्री कॉलेज में मुख्यमंत्री ने अंग्रेजी और अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने की घोषणा भी की थी।
लेकिन यहां के स्टूडेंट अभी भी मुख्यमंत्री की इस घोषणा के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर में वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा जल शक्ति विभाग और बिजली विभाग के डिवीजन बंद कर दिए गए थे और इन्हें दोबारा खोलने की मुख्यमंत्री की घोषणा भी सिर्फ छलावा साबित हुई है।
राजेंद्र राणा ने कहा कि इससे पहले प्रदेश में जितने भी मुख्यमंत्री हुए हैं, उनके द्वारा की गई घोषणाएं पत्थर की लकीर साबित होती थी। लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को घोषणाएं करके भूल जाने की शायद आदत हो गई है या फिर चुनावों के दिनों में ही वह जनता को लॉलीपॉप देने आते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है और मुख्यमंत्री सुक्खू सिर्फ अपने मित्रों और परिवार का ही उत्थान करने में लगे हुए हैं।