विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को अगर किसी भी तरह की कोई समस्या सामने आती है संबंधित विभाग का अधिकारी कर्मचारी अगर लोगों की समस्या का समाधान नहीं करता है इलाके की जनता का फोन नहीं उठाता है तो इलाके की जनता विधायक के मोबाइल नंबर 98165 77974 पर संपर्क कर सकती है ।
यह जानकारी सुजानपुर विधायक कैप्टन रंजीत राणा ने गुरुवार को सुजानपुर बस स्टैंड का औचक निरीक्षण करने के बाद कहीं विधायक ने यहां वर्षों पुरानी बनी वर्षा शालिक के जीर्णोद्धार के लिए नगर परिषद अधिकारी एवं कर्मचारियों को उचित निर्देश दिए उन्होंने कहा कि यह हिस्सा सुजानपुर शहर का हार्ट ऑफ सिटी बनना चाहिए यहां पर यात्री जो बस इत्यादि लेने का इंतजार करते हैं ।
उन्हें वीआईपी फीलिंग यहां पर बैठने पर मिले इस तरह का प्रावधान नगर परिषद करें यहां बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था हो लाइटिंग शानदार हो पंखे इत्यादि लगाए जाएं ताकि लोगों को इस वर्षा शालिक का पूरा लाभ मिल सके विधायक ने कहा कि सुजानपुर शहर के वार्ड नंबर 2 के पुराने ऐतिहासिक प्राकृतिक जल स्रोत नोन को भी संवारने का कार्य नगर परिषद शीघ्र शुरू करें अच्छा प्लान बनाकर इस प्राकृतिक जल स्रोत को बचाया जा सके इसके पानी का सदुपयोग हो सके इसको लेकर काम करें इस दौरान विधायक ने उपस्थित जनता से भी संवाद किया उनकी राय जानी की किस तरह से सुजानपुर शहर को सुंदर और विकसित बनाया जा सके इसके लिए अपने सुझाव दें लोगों ने कहा कि वर्तमान में जिस तरह से बारिश लगी है ।
ऐसे में बेहतरीन वर्षा शालिका यहां पर बननी चाहिए ताकि यात्रियों को बैठने और बारिश से बचने की सुविधा मिल सके इस दौरान विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द यह कार्य हो जाना चाहिए इस मोके पर विधायक के सामने ऐतिहासिक मैदान की सुंदरता को लेकर भी सुझाव आए शहर के वार्ड नंबर 8 के नाले में बरसात का पानी भयंकर तरीके से आने के बाद होने वाली त्रासदी को किस तरह से रोका जा सके इसको लेकर भी सवाल सामने आए, इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे ।