बिंदिया ठाकुर, सुजानपुर
बाल विकास परियोजना सुजानपुर के सौजन्य से आज पोषण अभियान के अतर्गत सर्कल भलेठ में जागरूकता शिवर का आयोजन किया गया।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए विभाग वृत्त पर्यवेक्षक तथा सरंक्षण अधिकारी सुजानपुर रीता ठाकुर ने बताया कि पोषण माह के दौरान प्रतिदिन दैनिक विषय आधारित गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज उपस्थित लोगों को शिशु एवं बाल आहार के बारे में जानकारी दी गई उन्हें बताया गया कि यह शिशु और बच्चों की इष्टतम वृद्धि, विकास और स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए सही पोषण प्रदान करने की विश्व रणनीति है, जिसमें पहले छह महीनों तक केवल स्तनपान कराना और उसके बाद दो साल या उससे अधिक उम्र तक पर्याप्त पूरक आहार देना शामिल है।
IYCF के अंतर्गत पहले छह महीनों तक केवल स्तनपान कराने पर जोर दिया जाता है और 6 महीने के बाद शिशु की बढ़ती पोषण आवश्यकताओं के स्तन के साथ साथ आहार पूरा करने के लिए स्तनपान जारी रखते हुए पर्याप्त और सुरक्षित पूरक आहार देना आवश्यक होता है इसके साथ पौष्टिकता के लिए आहार में विविधता भी अत्यंत आवश्यक है इसलिए इस बढ़ती मै खाद पदार्थों को विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों को शामिल किया जाता है और माताओं को आवश्यक प्रदान किया जाता है बच्चों को सही अंतराल पर और सही मात्रा में भोजन प्रदान करना बहुत आवश्यक है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.