हरिद्वार से शिमला जा रही HRTC बस के आगे गिरी बिजली की तार, करंट से यात्री की मौ*त


 
सोलन

सोलन जिला के परवाणु में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक बस यात्री की करंट लगने से मौ*त हो गई है। जानकारी के अनुसार हादसा उस समय पेश आया जब हिमाचल पथ परिवहन निगम की हरिद्वार से शिमला जा रही बस परमाणु के पास पहुंची। उसी समय क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हो रही थी, जिसके चलते सड़क पर बिजली का तार गिर गई और उसमें से चिंगारियां निकलने लगीं।

बस चालक ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत बस को रोक दिया और सभी यात्रियों को अंदर ही रहने की सलाह दी। परिचालक ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे सुरक्षा कारणों से बस से बाहर न निकलें। हालांकि, अंबाला से परमाणु तक सफर कर रहा एक यात्री चालक और परिचालक की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए बस से नीचे उतर गया। जैसे ही उसने सड़क पर कदम रखा, गिरी हुई बिजली की तारों की चपेट में आने से उसे करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौ*त हो गई।


घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। बस चालक और परिचालक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। बिजली विभाग की टीम ने बिजली आपूर्ति को बंद कर तारों को हटाने का कार्य किया। हादसे के बाद प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि खराब मौसम और विशेष रूप से बिजली गिरने की घटनाओं के दौरान सतर्क रहें और किसी भी गिरे हुए बिजली के तारों के पास न जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *