शुभम ठाकुर/ बिलासपुर।
हिमाचल किसान सभा की बैठक, भूमि के मुद्दे पर नालोन में संपन्न हुई । बैठक में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 के प्रभावितों ने भाग लिया। बैठक में किसान सभा राज्य कमेbcchaटी सदस्य महेंद्र राणा ने विशेष रूप से भाग लिया। उन्होंने कहा की सरकार किसानों को लगातार बेदखल करने पर लगी हुई है चाहे वह बेदखली सड़कों के नाम पर या फिर नाजायज कब्जों के नाम पर की जा रही है।
इसलिए आज किसानों को एकजुट होकर अपनी जमीन और जमीन का उचित मुआवजा लेने के लिए लड़ाई लड़ने की जरूरत है। बैठक में यह मांग की गई की प्रदेश सरकार भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के फैक्टर दो जिसमें चार गुना मुआवजे की बात की गई है इसे लागू किया जाए। इसके साथ-साथ नेशनल हाईवे से जो लोगों की बेसिक सुविधा, सड़के, पानी, रास्ते प्रभावित होंगे उन्हें भी ठीक किया जाए।
जिनके घरों में, गांव को नेशनल हाईवे के निकलने से नुकसान होगा उसका कंपनसेशन भी प्रभावितों को दिया जाए। टकोली टोल प्लाजा में बाली चौकी क्षेत्र के लोगों को रियायत दी जाए। इसके साथ-साथ बैठक में निर्णय लिया गया की 11 फरवरी को उपमंडल अधिकारी (नागरिक) बाली चौकी के माध्यम से प्रदेश सरकार और नेशनल हाईवे अथॉरिटी को मांग पत्र सोपा जाएगा।
बैठक में श्री दिलीप सिंह को किसान सभा बाली चौकी का संयोजक बनाया गया। बैठक में प्रमोद कुमार, लक्ष्मी नारायण शर्मा, नरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, वीर सिंह, मेघ सिंह, पुरुषोत्तम, रामवीर सिंह मूलक राम, हरि सिंह, मानसिंह, बिंदी देवी, बोल दासी सहित कई लोगों उपस्थिति थे। महेंद्र सिंह राणा राज्य कमेटी सदस्य हिमाचल किसान सभा।
