शुभम ठाकुर /बिलासपुर।
किरतपुर नेरचौक फोरलेन पर पट्टा नामक स्थान पर पुल के नीचे एक व्यक्ति का श*व मिला है। जिसका नाम पवन कुमार उर्फ रवि पुत्र श्रवण कुमार गांव जोल, डाकघर कल्लर, जिला बिलासपुर उम्र करीब 42 से 44 वर्ष बताई जा रही है। सदर पुलिस मौका पर पहुंच गई है । उपरोक्त मृ*तक व्यक्ति पेशे से ट्रक चालक था। विस्तृत जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है।