देश भर में किया हिमाचल का नाम रौशन,वेदव्यास परिसर ने जीता रूपक महोत्सव


अमित वालिया
प्रागपुर, 4 दिसंबर 2024 : केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जम्मू परिसर में उत्तर क्षेत्रीय रूपक महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर ने पहला स्थान प्राप्त किया। जानकारी देते हुए परिसर निदेशक प्रो सत्यम कुमारी ने बताया कि विगत दिनों जम्मू में आयोजित रूपक महोत्सव में देश भर के पांच राज्यों की 09 टीमों के 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।


उक्त उत्तर क्षेत्रीय रूपक महोत्सव में संस्कृत भाषा के साथ साथ डोगरी, हिमाचली, पंजाबी, गढ़वाली, हरियाणवी आदि क्षेत्रीय भाषाओं का भी प्रयोग किया गया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय वेदव्यास परिसर ने सर्वोत्तम अभिनय किया व प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया ।

वहीं सर्वोत्तम अभिनेता का पुरस्कार भी वेदव्यास परिसर के शिक्षाशास्त्री के आर्यन शर्मा को मिला।वहीं प्रो सत्यम कुमारी  ने बताया कि सर्वोत्तम संगीत, सर्वोत्तम प्रकाश व्यवस्था का पुरस्कार भी वेदव्यास परिसर को ही प्राप्त   हुआ ।उक्त नाटक की टीम का मार्गदर्शन साहित्य विभाग के सहायकाचार्य डा. श्याम बाबू व डा. योगेश पांडेय ने किया । परिसर पहुंचने पर नाटक की इस विजेता टीम का भव्य स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *