रक्कड़, 15 जुलाई: मंगलवार के दिन को केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय वेदव्यास परिसर बलाहर में संस्कृतभारती-हिमाचलप्रदेश न्यास के संयुक्ततत्त्वावधान में 12 जुलाई 2025 से 21 जुलाई 2025 तक आयोजित दस दिवसीय अखिलभारतीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ कांगड़ा जिला परिषद् की उपाध्यक्ष स्नेह लता परमार ने दीप प्रज्ज्वालन कर प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिन का शुभारम्भ किया।उसके पश्चात् परिसर की अनुभाग अधिकारी अनुराधा शर्मा ने उनका स्वागत सम्मान किया। ज्योतिष विभाग के सहायकाचार्य डॉ.विनोदशर्मा ने अतिथियों का परिचय करवा कर वाचिक स्वागत किया ।

जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम के संयोजक व परिसर के शिक्षा शास्त्री विभाग के अध्यक्ष डॉ सत्यदेव ने बताया कि वंदनासत्रोपरांत संस्कृत सम्भाषणाभ्यास की दृष्टि से दो घण्टे का सम्भाषण शिविर, व्याकरणाभ्यास, रटनाभ्यास, श्लोक-स्तोत्रोच्चारण, कालपरिवर्तनाभ्यास, लेखनकार्य, विभक्तीपाठन, भाषाक्रीडा, बौद्धिकसत्र, बिन्दुविमर्श, क्रीडाप्रशिक्षण, रूपशुद्धिपाठन एवं अनौपचारिक सत्रों में हास्यकणिका, कथाकथन, बिन्दुपाठन आदि गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.