रक्कड़, 2 अगस्त (आनंद): भारतीय संस्कृति, परंपरा व भाषा के संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पित "संस्कृत भारती" एक प्रमुख संगठन है, जो कि आगामी सप्ताह को "संस्कृत सप्ताह" के रूप में मनाने जा रही है।
जानकारी देते हुए संस्कृतभारती (हिमाचलप्रदेश) देहरा जनपद प्रचार प्रमुख एवं ज्योतिषाचार्य डॉ. शैलेश कुमार तिवारी ने बताया कि संस्कृत भारती द्वारा आगामी सप्ताह को संस्कृत सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा । यह आयोजन श्रावण पूर्णिमा (रक्षाबंधन) से तीन दिन पहले यानि 6 अगस्त और तीन दिन बाद यानि 12 अगस्त तक देशभर में विभिन्न स्तरों पर किया जाएगा।
डॉ शैलेश तिवारी ने बताया कि इस उपलक्ष्य में शोभा यात्रा ,भजन संध्या ,पत्र वितरण ,स्तोत्र पाठ आदि का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह का उद्देश्य संस्कृत भाषा के प्रति जनजागृति लाना, विद्यार्थियों, शिक्षकों और आमजन को संस्कृत के महत्त्व से परिचित कराना है । संस्कृत भारती ने इसे " संस्कृतम् जीवनस्य आधारम्" की भावना के साथ मनाने का निर्णय लिया है।
संस्कृतभारती का मुख्य उद्देश्य भाषा के वैज्ञानिक पाठ्यक्रम एवं विशिष्ट शैली द्वारा सहज रूप से संस्कृत संभाषण सीखना है। डॉ शैलेश के अनुसार आगामी सोमवार को इस उपलक्ष्य में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर में भी संस्कृत सप्ताह के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.