रक्कड़, 12 जुलाई : केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर व संस्कृतभारती-हिमाचलप्रदेश न्यास के संयुक्ततत्त्वावधान में शनिवार को दस दिवसीय अखिल भारतीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के इस उद्घाटन समारोह में मुख्यातिथि देहरा उपमण्डलाधिकारी कुलवंत सिंह पोटन, विशिष्टातिथि संस्कृतभारती हिमाचल प्रान्ताध्यक्ष डॉ.राजेशशर्मा, अध्यक्ष परिसर निदेशिका प्रो.सत्यम कुमारी, मुख्यवक्ता संस्कृतभारती उत्तरक्षेत्र प्रशिक्षण-प्रमुख संजीवपाठक, सारस्वतातिथि विश्वविद्यालय परिसर के सहनिदेशक प्रो.मञ्जुनाथ भट्ट उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ सत्यदेव ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में विवयस परिसर के समस्त शिक्षाशास्त्री, प्राक्शास्त्री के छात्रों सहित कुल 350 सदस्य भागग्रहण कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि दश दिवसीय इस कार्यक्रम में भाषाबोधन,प्रबोधन, प्रशिक्षण एवं प्रगतप्रशिक्षण इस क्रम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ।
कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के मुख्यातिथि व एस डी एम कुलवंत सिंह पोटन सहित समस्त अतिथियों ने विश्वविद्यालय द्वारा की गई इस पहल की प्रशंसा की और सभी छात्रों को इस प्रकार की गतिविधियों में बढ़चढ़कर भागग्रहण हेतु आह्वान किया वहीं समाज में भी संस्कृत के प्रचार प्रसार एवं शिक्षण को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया ।

उद्घाटन समारोह के इस अवसर पर उत्तरक्षेत्र बालकेन्द्र प्रमुख विनायक हेगडे , वर्ग के प्रशिक्षण प्रमुख संस्कृतभारती हिमाचल प्रान्त के प्रशिक्षण प्रमुख डॉ.मुकेश कुमार, सह शिक्षण प्रमुख डॉ.ओंकार चन्द, प्रशिक्षकों के रूप में हिमाचल प्रान्त शलाकापरीक्षा प्रमुख डॉ.जयकृष्ण, प्रान्त पत्राचार प्रमुख श्री अरविन्द डोगरा, प्रान्त महाविद्यालय छात्र कार्यप्रमुख हीरासिंह, सोलन विभाग संयोजक वेदाचार्य डॉ.सन्नीकुमार, नूरपूर जनपद संयोजक अभिषेकशर्मा, शलिखितशर्मा, टेकचन्द,कविता, तमन्ना,सरोज,दीक्षा, साक्षीचौहान, कार्यक्रम संयोजक डॉ.सत्यदेव, सहसंयोजक डॉ.पंकज, परिसर मीडिया प्रभारी अमित वालिया, कार्यक्रम समिति के समस्त सदस्य, परिसर की विविध विद्याशाखाओं के समस्त संयोजक, आचार्य एवं परिसर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अन्त में डॉ.विनोदशर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.पुरुषोत्तम ने किया ।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.