रक्कड़,16 दिसम्बर (पूजा ): भारत सरकार के संचार मंत्रालय के दूर संचार विभाग पीएचपी अनुभाग की ओर से जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चौली निवासी पूर्व प्रधान उपेन्द्र कुमार को धर्मशाला टेलीफोन सलाहकार समिति का सदस्य (टीएसी) के रूप में मनोनीत किया है। उपेन्द्र कुमार को मनोनयन का पत्र दूर संचार विभाग, पीएचपी अनुभाग नई दिल्ली सेक्शन ऑफिसर दिनेश चंद्रा की ओर से जारी किया गया है।
उपेन्द्र ने कहा कि भारत सरकार के दूरसंचार विभाग में दायित्व मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। उन्होंने सांसद अनुराग ठाकुर, विधायक बिक्रम ठाकुर और दूरसंचार विभाग का आभार जताया है। वहीं उन्होंने कहा कि वह दूर संचार विभाग में सक्रिय सहयोग के द्वारा लोगों के सामने आने वाली कई दूर संचार से जुड़ी चुनौतियों को सरकार के सामने रखेंगे ताकि इन्हें दूर किया जा सके।
मनोनयन पर मंडलाध्यक्ष विनोद शर्मा, जिलापरिषद सदस्य अश्वनी ठाकुर, जिलापरिषद उपाध्यक्ष स्नेह परमार, प्रधान रामपाल, उपप्रधान संजीव शर्मा(कूकी), प्रधान रूप सिंह, प्रधान ज्योति धीमान, प्रधान जीवना देवी, पूर्व प्रधान रत्न सिंह राठौर, एडवोकेट नरेश ठाकुर व सुधीर शर्मा सहित स्थानीय निवासियों ने बधाई दी।