रक्कड़ महाविद्यालय में  वार्षिक एथलेटिक मीट का किया भव्य आयोजन


रक्कड़,27 नवंबर (प्रदीप ): रक्कड़ कॉलेज में वार्षिक एथलीट मीट का भव्य आयोजन राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ में  वार्षिक एथलेटिक मीट का भव्य आयोजन किया गया। इस एथलेटिक मीट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रक्कड़ के विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़  कर भाग लिया l  इस मौके पर  महाविद्यालय के प्राचार्य पंकज सूद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि  खेलों का जीवन में अहम  महत्व है। छात्र छात्राओं  को खेलकूद में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। नशे से दूर रहने के लिए खेलों को जीवन का अहम हिस्सा बनाए । इस से जहां स्वस्थ जीवन शैली का विकास के साथ प्रोफेशनल कैरियर के अवसर भी मिलते है। प्राचार्य पंकज सूद ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। 


कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों, प्रतिभागियों, छात्रों तथा स्टाफ को धन्यवाद दिया गया। यह एथलेटिक मीट खेल भावना और अनुशासन का प्रतीक बनकर संपन्न हुई। इस कार्यक्रम का आयोजन राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ के खेल प्रभारी डॉ जसपाल राणा जी के द्वारा किया गया l इस एथलेटिक मीट में  अधिक से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो और शॉट पुट का आयोजन किया गया। छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया।कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को पुरस्कार और मेडल प्रदान किए गए। इस एथलेटिक्स  मीट में छात्राओं की लम्बी कूद में अनितिका शर्मा  प्रथम , सिंपल  द्वितीय  तथा  अभिलाषा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रक्कड़ तृतीय  रहीं l 

ऊँची कूद में सिंपल  प्रथम , प्रीती ठाकुर  द्वितीय , नैंसी शर्मा  तृतीय  रहीं l डिस्कस थ्रो में प्रीती ठाकुर  प्रथम , कनिका  द्वितीय , अंजना  तृतीय  रहीं l शॉटपुट में प्रीती ठाकुर प्रथम , कनिका  द्वितीय , सिंपल तृतीय  रहीं l जैविलीन थ्रो में प्रीती ठाकुर  प्रथम , कनिका  द्वितीय , अंकिता जरयlल तृतीय  रहीं l 100 मीटर दौड़  में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रक्कड़ की छात्रा तमन्ना प्रथम ,रही और महाविद्यालय की छात्रा अंकिता शर्मा द्वितीय  तथा प्रियंका धीमान तृतीय  स्थान पर रहीं l


छात्र वर्ग की  दौड़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रक्कड़ के छात्र रिजुल ने प्रथम स्थान , महाविद्यालय से ध्रुब द्वितीय  तथा वंश  तृतीय  स्थान पर रहे l लम्बी कूद में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रक्कड़ के छात्र रिजुल  प्रथम  महाविद्यालय से वंश  द्वितीय  तथा ऋतिक चौधरी  तृतीय  रहेl जेवलिन थ्रो में ऋतिक चौधरी  प्रथम, सक्षम द्वितीय तथा  अभिषेक  तृतीय स्थान  l ऊँची कूद में ऋतिक चौधरी प्रथम, वंश द्वितीय और अभिषेक तृतीय  स्थान  l डिस्कस थ्रो में सक्षम ने प्रथम, ऋतिक चौधरी द्वितीय और ध्रुब शर्मा तृतीय स्थान l शॉटपुट में ध्रुब शर्मा ने प्रथम, सक्षम ने द्वितीय तथा ऋतिक चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l इस प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग से प्रीति ठाकुर  व छात्र वर्ग से रितिक चौधरी सर्वश्रेष्ठ एथलीट रहे।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  रक्कड़ के शिक्षक व गैर – शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *