आदर्श स्कूल में “पहाड़ी पंजाबी ” गानों पर खूब थिरके छात्र छात्राएं



रक्कड़,16 दिसम्बर (पूजा ): आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रागपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह रविवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समारोह में आए लोगों का मन मोह लिया । समारोह में  नर्वदा सूद ने बतौर मुख्यातिथि तथा डॉ  विकुल  सूद व विवेक सूद ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की उन्होंने शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहारों को सम्मानित किया।



समारोह के आरंभ में स्कूली शिक्षकों व छात्रों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उसके पश्चात  स्कूल के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथियों का स्वागत पहाड़ी टोपी व स्मृति चिन्ह देकर किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर शुरू हुआ। विद्यालय के नन्हे बच्चों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। 



पहाड़ी -पंजाबी गानों पर खूब  बांधा समां:
इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। सरस्वती वंदना, स्वागत गीत वंदेमातरम की प्रस्तुति के बाद उन्होंने पंजाबी डांस, भांगड़े तथा पहाड़ी गिद्दे नाटियों से खूब धमाल मचाई। सड़क सुरक्षा, देशभक्ति और मोबाइल फोन के दुष्प्रभाव पर लघु नाटक भी आकर्षण का केंद्र रहा।



विद्यालय के प्रधानाचार्य गगन सूद  द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई । प्रधानाचार्य  ने कहा कि इस स्कूल के बच्चों ने शिक्षा व खेलो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। वर्ष दर वर्ष इस स्कूल में बच्चों की प्रतिभा में निखार आता जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक पढ़ाई ही है जिससे आप परिस्थितियों को बदल सकते है

इस मौके पर  सेवानिवृत खंड शिक्षा अधिकारी कुसुम वालिया भी उपस्थित रहे,जरूर लिख देना🙏अलग अलग विद्यालयों से आए हुए प्रधानाचार्य , अध्यापक गण, संस्कृत यूनिवर्सिटी से अमित वालिया,  अरुण शर्मा, प्रधानाचार्य अनिरुद्ध शर्मा, सहित निकटवर्ती पंचायतों के प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *