मनोज कुमारी  बनी राजकीय प्राथमिक पाठशाला चौली  मैनेजमेंट कमेटी की प्रधान



रक्कड़ , 21 अगस्त ( पूजा ): राजकीय प्राथमिक पाठशाला चौली   मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) का गठन किया गया। एसएमसी की बैठक स्कूल हेड टीचर  रंजना डोगरा  की अध्यक्षता में हुई। जिसमे मनोज कुमारी को एसएमसी कमेटी पीटीए प्रधान चुना गया  इसके अलाव अन्य सदस्यों  ममता देवी, सीमा राणा, अंजना कुमारी ब प्रियंका जी को चुना गया। 

बैठक के दौरान सर्वप्रथम पुरानी एसएमसी कमेटी ने अपने तीन  वर्षीय कार्यकाल में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा दिया गया । जिसके बाद नई कार्यकारिणी का तीन  वर्ष के लिए चुनाव किया गया। बैठक में सोशल आडिट करवाना, भोजन योजना और मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम पर चर्चा,  स्कूलों के समुचित संचालन में माता-पिता की भूमिका, खर्च का ब्योरा दस्तावेज सहित अन्य अवलोकनार्थ किया गया। नए सदस्यों को शपथ व पद विभाजित किए गए। नए शैक्षणिक वर्ष के लिए योजना विद्यालय विकास योजना, वार्षिक योजना पर आम सभा की सहमति  पर विचार विमर्श किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *