रक्कड़, 20 मार्च (पूजा ):ब्लाक खंड परागपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बणी में वीरवार को कृषि विभाग द्बारा एक दिवसिय अबेयरनेस कैंप लगाया गया ।
पंचायत प्रधान बिन्दू ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस शिविर में कृषि बिभाग की ओर से सपन कुमार व नेहा ने शिरकत की बही इस दौरान इस शिविर में कृषि बिभाग से आए सपन कुमार ब नेहा ने मौजूद क्षेत्र भर के किसानों को जैविक खेती के बारे में जानकारी दी गई।
कैसे खेती बाड़ी की जाए ताकि पैदावार को बढ़ावा मिल सके बही इस दौरान कृषि विभाग के सपन कुमार व नेहा द्बारा किसानों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए ,सपन कुमार ने विस्तृत चर्चा करते हुए प्राकृतिक खेती स्वास्थ्य के लिए कितनी जरूरी है उस पर भी चर्चा हुई सरकार द्वारा किसानों की आमदन दुगनी करने व मार्केटिंग में आ रही समस्याओं को किसानों को उसका लाभ कैसे मिल सकता है वह जैविक खेती ऐप जो भारतीय सरकार द्वारा संचालित है के द्वारा मार्केटिंग में लाभ लेने की जानकारी दी।
इस मौके पर पचायत प्रधान बिन्दू ठाकुर ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कृषि बिभाग का तहेदिल से आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि किसान इस प्रदेश की रीड़ है और यदि किसान मजबूत रहेंगे तो प्रदेश सशक्त रहेगा और इस दौरान पंचायत प्रधान ने समय समय पर ऐसे अबेयरनैस कैंप लगाने की मांग उठाई है । इस अवेयरनेस कैंप में वार्ड पंच अनिल कुमार नथु व अंजना कुमारी वार्ड मट उमरा उपस्थित रहे ।
