स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से सर्व श्री मां ज्वालामुखी आई टी आई में मनाया विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस






मिलाप कौशल खुंडियां





खंड चिकित्सा अधिकारी ज्वालामुखी डॉ संजय बजाज के अदेसानुशार सर्व श्री माँ  ज्वालामुखी आईटीआई  में आईटीआई के उपप्रधानाचार्य अशवनी कुमार की अध्यक्षता में विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस दिवस पर सुरेश चन्देल स्वास्थ्य शिक्षक ज्वालामुखी ने बताया कि विश्व मौखिक दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को मुंह के स्वास्थ्य और मुंह की साफ सफाई  के बारे में जागरूक करना है।

क्योंकि दांतो और मसूड़ों की साफ सफाई न रखने से मुंह का कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। वैसे तो मुंह का कैंसर किसी भी व्यक्ति को  हो सकता है परंतु ज्यादातर उन लोगों को मुंह का कैंसर ज्यादा होता है जो तम्बाखू, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, खैनी का सेवन अधिक मात्रा में करते हैं। चन्देल ने बच्चों को बताया कि मुंह मे कैंसर के मुख्य लक्षण मुंह मे छाले आना, गांठ होना, मुंह से खून आना, खाना निगलने में मुश्किल होना यदि यह लक्षण हो तो चिकित्सक के पास जांच करवाएं।

ताकि समय पर इलाज करवाकर मुंह के कैंसर से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि मुँह के कैंसर से बचने के लिए हमे अपने दांतों को सुबह शांम दो बार दिन में ब्रशिंग करे, हर छः महीने में दांतो की जांच करवाएं और मुंह की स्वच्छता रखने की सलाह दी।  इस दिवस पर आईटीआई के बच्चों की भाषण प्रतियोगिता व पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई भाषण प्रतियोगिता में पहले स्थान पर अनीश चौधरी , दूसरे स्थान पर अंकित कौशल ,और तीसरे स्थान पर रोहित कुमार  रहे।

और पेंटिंग प्रतियोगिता में पहले स्थान पर अंकित कौशल ,दूसरे स्थान पर शुभम चौहान,तीसरे स्थान पर सौरव कुमार रहे।भाषण प्रतियोगिता व पेंटिंग प्रतियोगिता  में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ईनाम भी दिए गए। इस अवसर पर आईटीआई के वाईस प्रिंसिपल अशवनी कुमार,आईटीआई के अध्यापक अनिल कुमार, पंकज कुमार, राकेश जम्वाल , आशा कार्यकर्ता शबनम,रीता कुमारी,रजिया वेगम, सोनू ,सोनिया ,मोनिका देवी और आईटीआई के 38 बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *