रक्कड़, 19 दिसम्बर (पूजा ) :सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रक्कड़ में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें आसपास के गांवों के करीब 113 मरीजों की निशुल्क जांच की गई और उपचार किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में पोर्टेबल मशीन के माध्यम से 60 वर्ष से ऊपर तथा जो पुरानी बीमारियों बसे ग्रस्त 111 लोगों के xray किए गए व 10 लोगों को दांतों की जांच की गई। शिविर चिकित्सालय के कर्मचारियों सहित अन्य सहयोगियों, स्थानीय आशा वर्करों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य शिविर व निश्चय शिविर की टीम, शल्य चिकित्सक , दंत चिकित्सक , स्त्री रोग विशेषज्ञ यहां स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे । जिसमें स्ब्लड प्रेशर, शुगर, x-ray, स्त्री रोग,जांच के साथ लोगों का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। पूरे हिमाचल में यह 100 दिन का यह कैपेनियन चलाया जा रहा है जिसका लाभ क्षेत्र के कई लोगों को मिल रहा है ।