रक्कड़, 17 फ़रवरी (पूजा ): एक्स सर्विस मैन यूनियन की मीटिंग आज रक्कड़ में आयोजित हुई। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य अनौपचारिक कमेटी के कार्यकारणी सदस्यों का नामांकन करना था । जिसमें कार्यकारणी सदस्यों का नामांकन सभी की सहमति से किया गया जिसमें कैप्टन सुजान सिंह को चेयरमैन, कैप्टन सोमराज सिनियर चेयरमैन, कैप्टन करनैल सिंह राणा और सुबेदार आंचल सिंह को वाइस चेयरमैन , कैप्टन अश्वनी कुमार को सेक्टेरी तथा सूबेदार मनजीत सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया ।
इसके इलावा ब्लॉक मेंबर्स भी चुने गए । इस मीटिंग मैं कैप्टन विजय जसवाल कैप्टन रवींद्र सिंह सुबेदार सुरेन्द्र सिंह कैप्टन मुकेश कुमार (सेना मेडल) कैप्टन रमेश चंद हवालदार हंस राज हवलदार कृष्ण दत्त आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अंत मैं भारत माता की जय के उदघोष के साथ सभा का समापन किया गया ।
