रक्कड़,13 नवंबर (पूजा ): आज राजकीय महाविद्यालय रक्कड़, काँगड़ा ( हि. प्र.) में मुख्य चुनाव आयुक्त शिमला (हि. प्र.) दिशा निर्देशों के अनुसार नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं और नए मतदाताओं को वोटर पंजीकरण प्रक्रिया में सहायता प्रदान करना था , जिससे वे अपने मताधिकार का सही उपयोग कर सकें।
इस हेल्प डेस्क का संचालन महाविद्यालय प्रशासन द्वारा किया गया , हेल्प डेस्क पर प्रशिक्षित स्टाफ और एन एस एस के स्वयंसेवक मौजूद रहे, जिन्होंने नए मतदाताओं को फॉर्म भरने, आवश्यक दस्तावेज़ों की जानकारी और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित परेशानियों का समाधान करने में मदद की l
यह सुविधा विशेष रूप से उन छात्रों के लिए शुरू की गई है जो पहली बार मतदाता के रूप में पंजीकरण करवा रहे थे । युवाओं को मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया गया जिससे लोकतंत्र को मजबूत करने में योगदान मिलेगा ।