रक्कड़, 8 मार्च (पूजा ): रक्कड़ में नरसिंह मन्दिर के प्रांगण में बाबा रुद्रानन्द महाराज श्री श्री सुग्रीवानन्द महाराज का बीते दिनों महाप्रयाण त्यागने पर रक्कड़ में सभी भक्तों ने दो मिनट का मन रखकर पुष्पों से श्रदांजलि अर्पित की। इस मौके पर वक्ता समाजसेवी देशबंधु शर्मा ने संत सुग्रीवानन्द महाराज कु जीवनी के बारे में परिचित कराया।
देशबंधु ने बताया कि महाराज के उत्तरी भारत सहित भारत में लाखों श्रदालु महाराज जी के अनुयायी है। महराज छोटी सी आयु में रुद्रानन्द डेरे से जुड़े थे। इस मौके पर प्रधान जीवन लता, विनोद डोगरा, बलदेव, विशाल शर्मा, सुभाष, ओमप्रकाश व कई सैकड़ों लोगों ने श्रदांजलि फुल अर्पित किए।
