रक्कड़, 8 मार्च (पूजा ): दी बणी कृषि सेवा सहकारी सभा समिति सचिव रविन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि सभा का वार्षिक साधारण अधिवेशन 12 मार्च 2025 को सुबह 11बजे कार्यलय के प्रांगण में होना सुनिश्चित किया गया है ।
समिति सचिब रबिन्द्र सिंह ने कहा कि इस अधिवेशन कार्यक्रम मे जहां वित्तीय वर्ष 2024-25 का लेखा जोखा आय ब्याय का तमाम हिसाब किताब सदन में प्रस्तुत किया जाएगा तो बही अन्य मुद्दो पर भी चर्चा व विचार विमर्श किया जाएगा. अतः सभा के समस्त सदस्यों से आग्रह किया जाता है कि इस अधिवेशन में भाग लेने की कृपा करें ।
