प्रागपुर,18 अक्टूबर (पूजा ) : प्रागपुर के सीखा दा ताल क्षेत्र में 16 अक्टूबर की रात चोरों ने दो खाली घरों में सेंधमारी कर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। यह घटना तब सामने आई जब पड़ोसियों ने घरों के टूटे दरवाजे देखकर संबंधित परिवारों को सूचित किया। पड़ोसी जब किसी काम से जा रहे थे, तब उन्होंने दरवाजों को क्षतिग्रस्त देखा और तुरंत सूचना दी।
पहले घर के मालिक विदेश में रहते हैं, और उनके पिता का कुछ समय पहले देहांत हो चुका है। इस समय घर पूरी तरह खाली था। चोरों ने पहले CCTV कैमरों को नष्ट किया और फिर DVR को अपने साथ ले गए। इसके बाद वे लोहे की रॉड की मदद से दरवाजों और अलमारियों को तोड़ते हुए घर में घुसे। घर में काफी बिखराव था, और चोरों ने 70,000 से 80,000 रुपये की नकदी और जेवरात ( टॉप्स की जोड़ी, एक अंगूठी और एक चांदी का ब्रेसलेट) चोरी कर लिए।
देहरा पुलिस, ASI अश्विनी की अगुवाई में, 17 अक्टूबर को वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं, विदेश में रहने वाला परिवार अगले दिन, 18 अक्टूबर 2024 को वापस पहुंचा और चोरी का जायजा लिया। परिवार ने पुलिस को बयान दर्ज कराते हुए चोरी हुई वस्तुओं की जानकारी दी।
पास ही स्थित एक और घर, जिसका परिवार फ़रीदाबाद में रह रहा था, भी इसी रात चोरों का निशाना बना। दोनों घर लंबे समय से खाली थे, जिससे चोरों को इस वारदात को अंजाम देने का मौका मिला। पुलिस लगातार घटनास्थल पर आ रही है और जांच जारी है। दोनों घरों के मालिकों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और मुजरिमों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।