कलोहा,18 अक्टूबर (प्रदीप ): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलोहा में 13 अक्टूबर 2024 को 7 दिवसीय एनएसएस कैंप का आरंभ हुआ । कैंप के छठे दिन की कार्य गतिविधियां एनएसएस प्रभारी श्री सुनील कपूर और श्रीमती अंजू बाला की देखरेख में हुई ।आज सुबह सती माता परिसर कलोहा की पूरी तरीके से सफाई की गई झाड़ियां काई जिसको की लगभग 20 स्वयंसेवियों द्वारा साफ किया गया। एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा माता सती की बावड़ी जोकि लगभग पूरे गांव और नजदीकी इलाके का जल स्त्रोत है। उसे बहुत बेहतर तरीके से एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा लगभग 4 घंटे लगाकर साफ किया गया।