प्रागपुर, 8 मार्च (पूजा ): केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। उक्त कार्यक्रम का संयोजन वेदव्यास परिसर के सरोजिनी महर्षि महिला अध्ययन अनुसंधान केंद्र द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंतर्गत दिल्ली से आई अधिवक्ता नियति शर्मा बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित हुईं ।
उन्होंने महिलाओं के कर्तव्यों के विषय में विस्तृत उद्बोधन किया। इसी क्रम में सी यू धर्मशाला से अंग्रेजी विभाग की सहायक प्रोफेसर मोनिका शर्मा इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थिति रहीं। जिन्होंने महिलाओं को किस प्रकार स्वयं को पहचानते हुए कार्य करना चाहिए इस बात को छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किया ।उनके उद्बोधन से सभी छात्राएं प्रेरित हुईं। वहीं केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के जम्मू स्थित रणवीर परिसर के निदेशक प्रो श्रीधर मिश्र भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इसी क्रम में परिसर की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। उक्त समस्त कार्यक्रम की अध्यक्षता परिसर की निदेशक प्रोफेसर सत्यम कुमारी ने की।इस अवसर पर काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
