“वोट डालने के लिए वोटर कार्ड का होना अनिवार्य”- सब डिवीजन मजिस्ट्रेट देहरा
देहरा, पूजा सूद: देहरा की सब डिवीजन मजिस्ट्रेट शिल्पी बेक्टा ने कल यानि 1 जून को अपने सब डिवीजन के दोनों विधानसभा क्षेत्रों की जनता सहित प्रदेश की समस्त जनता से अपना वोट डालने की अपील की है।आज उन्होंने एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि वोट डालने के लिए वोटर के पास अपना वोटर कार्ड का होना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणवश किसी के पास वोटर कार्ड उपलब्ध ना हो तो ड्राइविंग लाइसेंस,बैंक अकाउंट की कॉपी,पासपोर्ट या फिर आधार कार्ड भी ला सकते है।उन्होंने बताया कि देहरा सब डिवीजन के कुल दो विधानसभा क्षेत्रों के कुल 211 पोलिंग स्टेशनों पर कल वोट डाले जाएंगे।उन्होंने कहा कि देहरा के कुल 100 पोलिंग स्टेशनों सहित जसवां परागपुर के 111 पोलिंग स्टेशन शामिल हैं व वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक रहेगा।
एक सवाल के जवाब में एस डी एम शिल्पी बेक्टा ने बताया कि देहरा के कुल 1485 व जसवां परागपुर के 1400 सीनियर सिटीजनों में से क्रमश: 604 व 664 ने अपने घरों से वोट डालने के लिए आवेदन किया था।जिसमें से 90% ने अपने घरों से ही वोट डाले व 10% किसी कारणवश घर पर उपलब्ध नहीं हो सके।अब वे 10% वोटर अपना वोट देने से वंचित रह जाएंगे।
वहीं उन्होंने कहा कि जिन पोलिंग स्टेशनों पर बरामदे की सुविधा नहीं हैं वहां पर छायावान लगवाए जायेंगे व हर एक पोलिंग स्टेशन पर पीने के पानी का उचित प्रबंध किया जाएगा।वहीं एस डी एम शिल्पी बेक्टा ने कल मौसम के अनुकूल रहने की भी संभावना जताई है।