पांवटा साहिब
पुलिस थाना पुरुवाला के तहत 29 जनवरी को सतौन के मानल में मिले व्यक्ति के श*व की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने CCTV के आधार पर आरोपियों को ट्रेस कर उन्हें यमुनानगर से किया गिरफ्तार किया है। फिलहाल मौ*त की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 29 जनवरी को सूचना मिली कि सतौन के नजदीक मानल गांव के पास एक अनजान वाहन ने एक श*व फेंका है। सूचना मिलने के बाद प्रभारी पुलिस थाना पुरुवाला ने तुरंत अपनी टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया और श*व को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया। घटना स्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज और डंप डाटा के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की और आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक की। 29 जनवरी को पुलिस की साइबर टीम ने आस-पास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की, जिसमें एक सफेद रंग की (HR-02N 8811) मारुति कार दिखाई दी, जो घटनास्थल के पास आती-जाती दिखी। इसके बाद पुलिस ने वाहन और चालक की पहचान करने के लिए कार्रवाई की और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की।
पुलिस ने 30 जनवरी को यमुनानगर में उक्त मारुति कार को ट्रैक किया और कार में सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में योगेश त्यागी (25 वर्ष), निवासी गोविंदपुरी, यमुनानगर और विशेष कम्बोज (29 वर्ष), निवासी गोविंदपुरी, यमुनानगर शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि 26 जनवरी की रात एक व्यक्ति, जिसका नाम विषंक्ष बक्शी (27 वर्ष), निवासी प्रोफेसर कॉलोनी, यमुनानगर था, उनके पास आया था।
इसी रात विषंक्ष की मौ*त हो गई और उसे छुपाने के लिए दोनों ने शव को सतौन के नजदीक मानल गांव के ढांक में फेंक दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही इस पर और जानकारी प्राप्त की जाएगी। मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने की है।