किरण राही/पधर(मंडी)।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरला की मेधावी छात्रा श्रुति धरवाल उन सौभाग्यशाली विद्यार्थियों में शामिल हैं, जिन्होंने ‘परिक्षा पे चर्चा ‘कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उत्साहवर्धन किया।
“परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम 24 फरवरी से 29 फरवरी तक शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के संयोजन में नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस वर्ष इस कार्यक्रम के लिए हिमाचल प्रदेश से तीन बच्चों का चयन हुआ था, जिसमें श्रुति धरवाल मंडी जिले से एकमात्र छात्रा थी। मार्गदर्शिका शिक्षिका उषा ठाकुर, प्रवक्ता (रसायन विज्ञान) के नेतृत्व में श्रुति धरवाल नई दिल्ली पहुंची।
श्रुति ने बताया कि प्रधानमंत्री जी से मुलाकात जीवन में कभी न भूलने वाली मुलाकात रही। प्रधानमंत्री जी ने परीक्षा के लिए उपयोगी तैयारियां और खुद को तनाव से मुक्त रखने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। पाठशाला प्रधानाचार्य संजीव ठाकुर ने इस उपलब्धि के लिए समूचे विद्यालय परिवार की ओर से मेधावी छात्रा श्रुति धरवाल और अभिभावकों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष बोर्ड परीक्षा में प्रदेश मेरिट में टॉप पर रही श्रुति धरवाल ने ग्रामीण क्षेत्र से सबंधित स्कूल के साथ साथ जिला मंडी का नाम रोशन किया था। पंचायत समिति द्रंग के उपाध्यक्ष कृष्ण भोज और स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष भूप सिंह धरवाल ने भी इस उपलब्धि के लिए मेधावी छात्रा और स्वजनों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
