रक्कड़ 9, दिसंबर (प्रदीप ): राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ में 9 दिसम्बर 2024 को रोड़ सेफ्टी क्लब के द्वारा महाविद्यालय परिसर में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता रोड़ सेफ्टी क्लब प्रभारी प्रोफेसर विकास चन्द्र द्वारा आयोजित की गई जिस में महाविद्यालय के 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
इस प्रतियोगिता में एनएसएस इकाई तथा रोवर-रेंजर इकाई ने भी भाग लिया।निबंध लेखन प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका शिक्षक वर्ग ने निभाई। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रूचि बी.ए प्रथम वर्ष से,दूसरे स्थान पर सुहानी बी.ए द्वितीय वर्ष से तथा तीसरे स्थान पर प्रियंका बी.ए द्वितीय वर्ष से रहीं।