अब 12 दिसम्बर को धर्मशाला में रहेगी बिजली बंद


धर्मशाला, 09 दिसम्बर: विद्युत उपमण्डल-1 धर्मशाला के कार्यकारी सहायक अभियंता अभिषेक कटोच ने बताया कि 33/11 केवी सब स्टेशन कालापुल तथा 11 केवी फीडर धर्मशाला के रख-रखाव के चलते अब 12 दिसंबर को प्रातः दस बजे से लेकर सांय पांच बजे तक रखरखाव के कार्य के चलते विद्युत सप्लाई बंद रहेगी पहले 10 दिसम्बर (मंगलवार) को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मरम्मत का कार्य किया जाना था लेकिन किसी कारणवश अब 12 दिसंबर को विद्युत लाइनों के रखरखाव का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस दौरान कोतवाली बाजार, आईपीएच कॉमप्लेक्स, नगर निगम कार्यालय, यात्री निवास, जोनल अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल, ज्यूडिशियल कॉमप्लेक्स, टेलीफोन एक्सचेंज, एसपी ऑफिस, डीसी ऑफिस, डिपो बाजार, सिविल लाइन, रामनगर, लोअर टीसीवी, महाजन क्लीनिक शामनगर, पुलीस लाइन, एकजोत कॉलोनी, चीलगाड़ी, हाउसिंग बोर्ड, शिक्षा बोर्ड, फॉरेंसिक लैब, टेलीफोन एक्सचेंज नरघोटा, टी एस्टेट, कोतवाली पेट्रोल पंप, गोरखा कॉलोनी, हाउसिंग कॉलोनी, सर्किट हाउस, ऑफिसर कॉलोनी चीलगाड़ी, मैकलोडगंज बाजार, मैकलोडगंज बोद्ध मंदिर, जोगीवाड़ा, हेरू गांव, टिप्पा रोड, आकाशवाणी, डिग्री कॉलेज, बी.एड कॉलेज, सकोह, चेलियां, एचपीसीए स्टेडियम, सरस्वती नगर, संजय मार्ग और इसके साथ लगते क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *