रक्कड़, 6 जनवरी (प्रदीप ): राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ में 31 दिसंबर 2024 से 6 जनवरी 2025 तक एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ एनएसएस छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना से हुआ।इस के पश्चात कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मीना कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत आरम्भ किया।
एनएसएस इकाई के समस्त विद्यार्थियों ने कार्यक्रम अधिकारी को प्राकृतिक फूल देकर स्वागत किया।एनएसएस इकाई के अध्यक्ष द्वारा सभी समूहों की कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की,जिस में शिविर के दौरान कई गई प्रमुख गतिविधियों को रेखांकित किया गया।
इनमें महाविद्यालय परिसर और गोद लिए गांव खरोटी में साफ-सफाई ,क्यारियों को व्यवस्थित कर के पौधारोपण, सड़क सुरक्षा ,पर्यावरण बचाओ तथा ” टीबी हारेगा,देश जीतेगा विषयों पर एनएसएस इकाई द्वारा रैलियों का आयोजन किया गया।इस के अतिरिक्त प्राकृतिक खेती,तनाव प्रबंधन, डिजिटल लिटरेसी और टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत बौद्धिक सत्रों का आयोजन किया गया।
समापन समारोह में स्वयंसेवकों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए l एनएसएस स्वयंसेवकों ने शिविर के दौरान अपने अनुभव साझा किए। इस शिविर के दौरान लक्ष्मीबाई समूह सर्वश्रेष्ठ समूह तथा सनम,वंश, शारदा,शिल्पा,अंकिता जरयाल, आंचल दरोंच,सुहानी सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक रहे। कार्यक्रम अधिकारी ने इन सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंत में सभी स्वयंसेवकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मीना कुमारी ने सभी स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया तथा उन के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की।अंत में स्वयंसेवियों द्वारा राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम का समापन किया गया।